मोस्ट हॉन्टेड प्लेस भानगड़
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEihoVlWDY_-9qdykIBqpzS5L2KSLNCOLRb7uW1vXzHJHiM1n9e80U986skh25YCPPpv709Pl41DMl49jyaxf5GKA86j2P8Gx3Q43yQolc0tUcmGCUm9XntZXbnf-9dqxVuqoaTiRZ5MH4A/s1600/%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%259D.jpg)
भानगढ़ का किला, राजस्थान के अलवर जिले में स्तिथ है। इस किले सी कुछ किलोमीटर कि दुरी पर विशव प्रसिद्ध सरिस्का राष्ट्रीय उधान () है। भानगढ़ तीन तरफ़ पहाड़ियों से सुरक्षित है। समरिक दृष्टि से किसी भी राज्य के संचालन के यह उपयुक्त स्थान है। सुरक्षा की दृष्टि से इसे भागों में बांटा गया है। सबसे पहले एक बड़ी प्राचीर है जिससे दोनो तरफ़ की पहाड़ियों को जोड़ा गया है। इस प्राचीर के मुख्य द्वार पर हनुमान जी विराजमान हैं। इसके पश्चात बाजार प्रारंभ होता है, बाजार की समाप्ति के बाद राजमहल के परिसर के विभाजन के लिए त्रिपोलिया द्वार बना हुआ है। इसके पश्चात राज महल स्थित है। इस किले में कई मंदिर भी है जिसमे भगवान सोमेश्वर, गोपीनाथ, मंगला देवी और केशव राय के मंदिर प्रमुख मंदिर हैं। इन मंदिरों की दीवारों और खम्भों पर की गई नक़्क़ाशी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह समूचा क़िला कितना ख़ूबसूरत और भव्य रहा होगा। सोमेश्वर मंदिर के बगल में एक बाबड़ी है जिसमें अब भी आसपास के गांवों के लोग नहाया करते हैं । भानगढ़ का इतिहास (History Of Bhangarh) :- भानगढ़ क़िले को आमेर के राजा भगवंत दास...