संदेश

जनवरी 7, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ ज्वाला देवी मंदिर का रहस्य

चित्र
नमस्कार दोस्तो आज कि इस पोस्ट में आपको माँ ज्वाला देवी मंदिर के बारे में बताऊंगा जो बड़ा हि रोचक है ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में  है इस मंदिर के अंदर हजारों सालों से एक ज्योत जल रही है अपने आप प्राक्रतिक रूप से इस ज्योति के रहस्य के बारे में वैज्ञानिक भी आज तक पत्ता नहीं लगा सके है कई लोग ये मान रहे है कि कहीं से गेस लिक होने के कारण ये ज्योति जल रही है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है ऑयल एंड नेचुरल गेस कार्पोरेशन लिमिटेड के वैज्ञानिकों ने इस मंदिर के आस पास के इलाकों में गहराई से जाँच कि पर कंही भी तेल और गेंस के होने के प्रमाण नहीं मिले इस मंदिर में प्रथ्वी के अंदर से निकल रही 9 ज्वालाओं कि पूजा होती है इसे भक्तजन जोतों वाली माता भी कहते है इस जगह माता सती कि जीभ गिरी थी ये माता का सक्ती पिंड है यहाँ माता के 9 रूपों कि पूजा होती है माता अनपूर्ण ,चंडी ,हिंग्लाज ,सरस्वती ,अम्बिका ,महालक्ष्मी ,विन्द्यावासिनी ,अनजिदेवी ,और ज्वाला देवी ,माता के इन रूपों कि पूजा होती है मंदिर का प्रवेश द्वार बहुत हि सुंदर है मंदिर में एक अकबर कि नहर है जिससे अकबर ने जलती हुई ज्वाला को भुजाने...