संदेश

जुलाई 15, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिरडी साईं बाबा मंदिर में चमत्कार दीवार पर दिखाई दिए बाबा भक्तों की लगी कतार

चित्र
शिरडी साईं बाबा मंदिर में चमत्कार दीवार पर दिखाई दिए बाबा भक्तों की लगी कतार नमस्कार दोस्तों शिर्डी में साईं बाबा ने अपने भक्तों को चमत्कार दिखाया है मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं का कहना है मंदिर की दीवार पर साईं बाबा की तस्वीर उभर आई है जिसे देख कर आश्चर्य होता है भक्तों की इतनी ज्यादा भीड़ हो रही है जिसके कारण मंदिर के कपाट भी बंद नहीं हो सके । यह तस्वीर बुधवार की रात द्वारकामाई के मंदिर की है जिसमें शाम की आरती के बाद साईं बाबा की यह तस्वीर इस दीवार पर दिखाई दी । काले रंग की इस दीवार पर चकोर धिरे में ध्यान से देखें कुंडली से बाबा की मूर्ति दिखाई दे रही है इसके बाद से ही यह दीवार चमत्कारी कहीं जाने लगी है इस दीवार को फूलों की लड़ी से सजा दिया गया है अब बड़ी भारी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है कुछ श्रद्धालु बाबा की इस तस्वीर को देखकर भावुक हो गए वह रोने लगे । वहां जाने वाले भक्त इसकी फोटो और वीडियो बनाने लगे जिसके बाद से यह खबर वायरल हो गई और भीड़ बढ़ने लगी जिसके कारण सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है । दुनिया भर में बाबा की बहुत से भक्त हैं जिन्हें भी...