हेलो दोस्तों आपका सवागत है हमारे टोटल हिन्दी ब्लॉग में जिसमे आज हम आपको केरल के पदमनाभ स्वामी मंदिर के रहसय के बारे में बता रहे है जो बड़ा ही इंटरेस्टिंग है ये दुनिया का सबसे धनि मंदिर है पदमनाभ स्वामी मंदिर का जीर्णोद्वार त्रावणकोर राजा ने 18 वें सतक में किया था महाराजा मार्तण्ड वर्मा ने अपने आप को पदम् नाभ सवामी का दास जाना ओर अपनी सारी सम्पति मंदिर के नाम करदी इस मंदिर के अंदर सात दरवाजे है यानि की गुप्त गृह है इस मंदिर में बहुत सरे खजाने जिक्र सुनकर सरकार के द्वारा निर्देस दे दिया गया की इस मंदिर के 6 दरवाजे खोल दिए जाएँ लेकिन 7वे दरवाजे को खोलने का निर्देस नहीं दिया गया बताया जाता है की इस 7वें तखाने में इतने अमूल्य हिरे जवाहरात सोना चांदी निकलेगा जिससे भारत में कोई गरीब नहीं रहेगा लेकिन इस 7वें तखाने को खोलने पर तबाही आ सकती है इस दरवाजे को खोलने की जिसने भी कोसिस की वो जिन्दा नहीं रह...