माँ ज्वाला देवी मंदिर का रहस्य

नमस्कार दोस्तो आज कि इस पोस्ट में आपको माँ ज्वाला देवी मंदिर के बारे में बताऊंगा जो बड़ा हि रोचक है ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में  है इस मंदिर के अंदर हजारों सालों से एक ज्योत जल रही है अपने आप प्राक्रतिक रूप से इस ज्योति के रहस्य के बारे में वैज्ञानिक भी आज तक पत्ता नहीं लगा सके है कई लोग ये मान रहे है कि कहीं से गेस लिक होने के कारण ये ज्योति जल रही है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है

ऑयल एंड नेचुरल गेस कार्पोरेशन लिमिटेड के वैज्ञानिकों ने इस मंदिर के आस पास के इलाकों में गहराई से जाँच कि पर कंही भी तेल और गेंस के होने के प्रमाण नहीं मिले इस मंदिर में प्रथ्वी के अंदर से निकल रही 9 ज्वालाओं कि पूजा होती है इसे भक्तजन जोतों वाली माता भी कहते है इस जगह माता सती कि जीभ गिरी थी ये माता का सक्ती पिंड है


यहाँ माता के 9 रूपों कि पूजा होती है माता अनपूर्ण ,चंडी ,हिंग्लाज ,सरस्वती ,अम्बिका ,महालक्ष्मी ,विन्द्यावासिनी ,अनजिदेवी ,और ज्वाला देवी ,माता के इन रूपों कि पूजा होती है मंदिर का प्रवेश द्वार बहुत हि सुंदर है मंदिर में एक अकबर कि नहर है जिससे अकबर ने जलती हुई ज्वाला को भुजाने कि नाकाम नाकाम कोशिस कि थी

इसके अंदर बाबा गोरखनाथ का मंदिर भी है इसके अंदर एक दिव्य कुंड है जिसमें पानी खोलता हुवा दिखाई देता है पर वो ऐसा होता नहीं पानी ठण्डा हि होता है पर दीखता गर्म है दोस्तो आपको ये आर्टिकल केसा लगा हमें कमेन्ट और शेयर  करें


   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपने में आकर मुर्दे ने बताई अपनी अजीब इच्छा

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए इतना खतरनाक है Tobacco Concumption is So Scary For Health