नमस्कार दोस्तों, Gyan ki Baatein में आपका स्वागत है | में इस ब्लॉग में धार्मिक और लाइफस्टाइल पर आर्टिकल डालता रहता हु जिन्हें पढ़ कर आप अपने जीवन को सुखमय बना सकते हो धन्यवाद 🙏🙏
नारद ने बताई 4 गुप्त बातें Narada told 4 secret things
तंबाकू के कारण होने वाले रोग: तंबाकू का सेवन करने वालों को ये आनन्द की अनुभूति प्रदान करता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता की अंदर से उनके शरीर को कितना नुकशान डे रह है आगे चलकर परिणाम बहुत बुरा होता है विश्व के सभी देशों में प्रतिदिन न जाने कितने लीगों की जान चली जाती है बीडी सिगरेट का सेवन वाले पास मे बैठे दुसरे लोगों को भी हानी पहुंचाते है ।
नमस्कार यह पोस्ट बहुत ही रोचक है इसमें बताया गया है तिरिया राज की वह प्राचीन कहानी जिसमें गुरु गोरखनाथ जी के गुरु फस गए थे जिसे बचाने के वास्ते गोरखनाथ तिरिया राज्य में गए थे वहां पर पुरुषों के जाने की मनाही थी और हनुमान जी का वहां पर पहरा था
नमस्कार दोस्तो आज कि इस पोस्ट में आपको माँ ज्वाला देवी मंदिर के बारे में बताऊंगा जो बड़ा हि रोचक है ये मंदिर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है इस मंदिर के अंदर हजारों सालों से एक ज्योत जल रही है अपने आप प्राक्रतिक रूप से इस ज्योति के रहस्य के बारे में वैज्ञानिक भी आज तक पत्ता नहीं लगा सके है कई लोग ये मान रहे है कि कहीं से गेस लिक होने के कारण ये ज्योति जल रही है पर ऐसा बिलकुल भी नहीं है ऑयल एंड नेचुरल गेस कार्पोरेशन लिमिटेड के वैज्ञानिकों ने इस मंदिर के आस पास के इलाकों में गहराई से जाँच कि पर कंही भी तेल और गेंस के होने के प्रमाण नहीं मिले इस मंदिर में प्रथ्वी के अंदर से निकल रही 9 ज्वालाओं कि पूजा होती है इसे भक्तजन जोतों वाली माता भी कहते है इस जगह माता सती कि जीभ गिरी थी ये माता का सक्ती पिंड है यहाँ माता के 9 रूपों कि पूजा होती है माता अनपूर्ण ,चंडी ,हिंग्लाज ,सरस्वती ,अम्बिका ,महालक्ष्मी ,विन्द्यावासिनी ,अनजिदेवी ,और ज्वाला देवी ,माता के इन रूपों कि पूजा होती है मंदिर का प्रवेश द्वार बहुत हि सुंदर है मंदिर में एक अकबर कि नहर है जिससे अकबर ने जलती हुई ज्वाला को भुजाने...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank You For Kment