बाबा की तमाम प्रॉपर्टी की जाँच करें इनकम टेक्स डिपार्टमेंट हाईकोर्ट का आदेस

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को रेप के आरोप में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम पर शिकंजा और कस दिया। हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट से कहा कि वो राम रहीम की तमाम प्रॉपर्टीज (movable/immovable) की जांच करे। हाईकोर्ट ने डेरा की जांच करने वाले कमिश्नर से कहा है कि वो अपनी जांच रिपोर्ट की एक कॉपी जल्द हाईकोर्ट को सौंपे। हाईकोर्ट ने दो जांच ट्रिब्यूनल बनाने को भी कहा है। इनमें से एक हरियाणा, जबकि दूसरा पंजाब में काम करेगा। हाईकोर्ट ने यह ऑर्डर एक पिटीशन पर सुनवाई के दौरान दिया। दूसरी ओर, राम रहीम की करीबी हनीप्रीत की तलाश दिल्ली और हरियाणा पुलिस ने तेज कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ ज्वाला देवी मंदिर का रहस्य

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए इतना खतरनाक है Tobacco Concumption is So Scary For Health

गोरखनाथ और हनुमान जी तिरिया राज में युद्ध