श्रावण मास स्पेशल 5 सोमवार सबसे बड़ा संयोग इच्छा पूर्ति के लिए करें ये उपाय

श्रावण मास सपेशल, 5 सोमवार सबसे बड़ा सहयोग इच्छा पूर्ति के लिए करें यह उपाय

श्रावण मास स्पेशल 5 सोमवार
दोस्तों श्रावणमास महादेव का सबसे खास महीना माना जाता है इस बार 28 जुलाई को श्रावण का महीना प्रारंभ होने वाला है इस बार बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहा है खास बात यह है कि पांच सोमवार होंगे 30 दिन का यह महीना होगा आइए जानें कुछ खास संयोग के बारे में ।
श्रावण मास स्पेशल 5 सोमवार

हिंदू धर्म की धार्मिक पुराणों के अनुसार इस महीने में भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा फल की प्राप्ति होती है श्रावण मास के सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ लग जाती हैं भगवान शिव की भक्ति में मग्न हो जाते हैं ।
श्रावण मास स्पेशल 5 सोमवार

श्रावण मास में व्रत का महत्व :- जो भी भक्त इन पांचों सोमवार का व्रत रखेगा उसकी सभी मनोकामनाएं भगवान शिव और मां पार्वती पूर्ण करेंगे और जो इस महीने में मंगलवार की व्रत करता है उसे मंगला गौरी व्रत कहते हैं इससे विवाहित जीवन सुखमय होता है कन्या विवाह के योग बनते हैं।

श्रवण मास मैं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक करें :- दूध दही मधु चावल और अक्षत से ।

इस पोस्ट के बारे में आपको कुछ पूछना हो तो हमें कमेंट करें इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ ज्वाला देवी मंदिर का रहस्य

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए इतना खतरनाक है Tobacco Concumption is So Scary For Health

गोरखनाथ और हनुमान जी तिरिया राज में युद्ध