मौत क्या है मौत से पहले हर इंसान को दिखाई देते है ये संकेत

मौत क्या है मौत से पहले दिखाई देते है ये संकेत


मोत क्या है मोत से पहले दिखाई देते है ये संकेत

दोस्तों इंसानी जीवन में कितना ही अस्थिर क्यों ना हो इसकी सबसे बड़ी हकीकत है मौत यह एक सवाल सुनकर शरीर में अजीब सिहरन पैदा होती है कोई कितना भी ताकतवर या धनवान व्यक्ति हो मौत एक ऐसा शब्द है जो बड़े बड़ों की नींद उड़ा देता है किसी इंसान की मौत कब होगी कैसे होगी यह कोई नहीं जानता।

लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं मौत से पहले होने वाले आभासों के बारे में जिन्हें जानने के बाद आपको अंदाज हो जाएगा कि किस व्यक्ति की मौत कब होने वाली है
मोत क्या है मोत से पहले दिखाई देते है ये संकेत


1. जैसे जैसे समय बीतता है व्यक्ति की नाक टेढ़ी होने लगती है व्यक्ति अपने आप को देखो आने में असमर्थ होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मृत्यु से कुछ समय पहले उस इंसान की आंखों पर धुंधलापन सा जाता है जिससे उसे कुछ दिखाई नहीं देता और साथ ही आंखों की पुतलियां ऊपर की ओर चले जाते हैं

2. सामान्य तौर पर जब हम ठीक होते हैं तो हमारे कानों के छिद्रों को अंगुलियों की सहायता से बंद करने पर भी हमें आवाज सुनाई देती है लेकिन जिस व्यक्ति की मृत्यु निकट होती है उसे मुझे कुछ नहीं सुनाई देता सिर्फ सन्नाटा छा जाता है
मोत क्या है मोत से पहले दिखाई देते है ये संकेत

3. उस व्यक्ति की परछाई भी साथ छोड़ देती है यानी उसकी परछाई उसे नहीं दिखती यानी उसका इस संसार से जाने का समय आता है तो उसे उसके मृत परिजन दिखाई देने लगते हैं जो प्रेत या पितृ योनि में भटक रहे होते हैं

4. मृत्यु से दो-तीन दिन पहले उस व्यक्ति को किसी साये के पास होने का अहसास होता है और उसके शरीर से अजब की गंध आने लगती है जैसे मुर्दे की हो


आपको यह पोस्ट कैसी लगी अपने कीमती विचार कमेंट बॉक्स में जरुर दें प्रतिदिन हमारी पोस्ट आना चाहते हो तो ऊपर अपने मेल डाल कर सबमिट कर दें जिससे जब भी हम कोई नई पोस्ट डालेंगे तो आपको ईमेल पर नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा जो बिल्कुल पर ही होता है धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ ज्वाला देवी मंदिर का रहस्य

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए इतना खतरनाक है Tobacco Concumption is So Scary For Health

गोरखनाथ और हनुमान जी तिरिया राज में युद्ध