लेपाक्षी मंदिर का अदभुत रहस्य The mysteries of Lepakshi temple

gyaan ki baten hindi blog
लेपाक्षी मंदिर का अदभुत रहस्य : भारत के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने वाला हूँ जो एक रहस्य, से कम नहीं है इसे लेपाक्षी के नाम से जाना जाता है इसका यही रहस्य आपको आश्चर्य में डाल देता है ये मंदिर 70 खंभों के सहारे खड़ा है इनमे से एक भी खम्बा जमीन पर नहीं है सभी कुछ ऊँचे हवा में अटके है इसका निर्माण 1853 में हुवा था यहाँ आने वाले भक्तों की मान्यता है इसके निचे से कपड़ा निकालने से हर इच्चा पूरी होती है
gyaan ki baten hindi blog

इस मंदिर में नंदी की बहुत बड़ी प्रतिमा है जो आकर में 27 फिट लम्बी और 15 फिट ऊँची है इसे एक ही विशाल चट्टान को कटकर बनाया गया है जो अद्भुत है इसका विशाल गलियारा और चट्टान पर बनाये गये सुंदर चित्र है और साथ ही बर्तनों और पद चिन्ह के निशान है
gyaan ki baten hindi blog

आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें अगर नियमित रूप से लाइफस्टाइल धार्मिक सेहत से जुडी जानकारी पाना चाहते हो तो ऊपर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कर अपनी ईमेल डाल कर सबमिट करें जिससे आपको ईमेल पर बिलकुल फ्री उपडेट मिलती रहेगी धन्यवाद  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

माँ ज्वाला देवी मंदिर का रहस्य

तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए इतना खतरनाक है Tobacco Concumption is So Scary For Health

गोरखनाथ और हनुमान जी तिरिया राज में युद्ध